रा. स्व. संघ शताब्दी वर्ष : पंच परिवर्तन
• य ह संघ शताब्दी वर्ष है संघ का 101 व वर्ष चालू हो गया • मन में प्रश्न आता है लोग पूछते हैं कैसे मनाएंगे ?शताब्दी वर्ष ? संघ में निर्णय हुआ है संघ शताब्दी वर्ष अच्छा है ।लेकिन समाधान लायक है क्या? • संघ निर्माता डॉक्टर हेडगेवार की इच्छा थी कि संघ का कार्य शीघ्र पूरा हो। यांची देही यांची डोला (यानी कि हिंदू समाज का संगठन हो ,आम हिंदू अनुशासित हो ,अपनी कमियां दूर करें और अपने राष्ट्र को मजबूत बनाएं) • इसके लिए स्वयं सोचे ।यह हमारी परंपरा है हम 1500 वर्ष से आक्रमण सहते आए ,हम काफी समय युद्ध में हारे ,पराधीन बने फिर भी आज ऐसे ही दुनिया के बचे हुए राष्ट्र में से सबसे सर्वश्रेष्ठ है ऐसा क्यों? • हमारे ज्ञान परंपरा विश्व पर श्रेष्ठ है। हमारे यहां समाज अपने आप को ठीक करता था ।भारतीय समाज परंपरा यह कभी टूटी नहीं ।लेकिन फिर से ठीक कौन करें ?यह जब प्रश्न आता है .तो डॉक्टर हेडगेवार ने कहा हम करेंगे । • संघ में जो है अपेक्षित है वह आम समाज में बने यही संघ की अपेक्षा है। संघ और समाज एक रूप हो ।संघ का समाज में विलीनीकरण हो जाए। यह जल्...