नेत्रालय कर्णावती अस्पतालके १५ वर्ष
क र्णावती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघके पुराने स्वयंसेवक और भारत विकास परिषदकी टीम में जुड़े हुए डॉक्टर जगदीश भाई राणा और उनके पुत्र डॉ पार्थ राणा और उनके डॉक्टर मित्रो के द्वारा बनी हुई नेत्रालय नामकी सुपर स्पेशलिस्ट नेत्रों की अस्पताल को 10 साल पूर्ण हुए इस अवसर पर एक समारंभ रखा गया था। कर्णावती में ताज स्काई लाइन होटल में सभी साथ में काम कर रहे चिकित्सा मित्र और उनके परिवारजन ,संघ के स्वयंसेवक मित्रों और भारत विकास परिषद में काम कर रहे कार्यकर्ता गणकी उपस्थित थे । नेत्रालय अस्पताल में चल रहे विविध प्रकार की सुपर स्पेशलिटी ट्रीटमेंट के बारे में वीडियो दर्शन शुरू में कराया गया। उपस्थित फंक्शन में डॉक्टर दिनेश अमीनने जगदीश राणा और सभी के कार्य की प्रशंसा की ।उनके गुरुजनोंने भी उनके बारे में कहा ।डॉक्टर पार्थके गुरु डॉक्टर मेहुल सहने उनके बर्मी बताया। अस्पताल हो उनका नाम नेत्रालय हो या दृष्टि अस्पताल हो तो सही अर्थ में उनका अर्थ काममें भी है। हमारे शरीर में सभी अंगों का महत्व है लेकिन इसमें नेत्र सभी से ऊपर ...